राहुल मित्रा के ट्वीट का दिखा असर, बुझाई गई आग

0
128

जिम्मेदार नागरिक वही कहलाता है, जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करता है। जिम्मेदारी भरा कुछ ऐसा ही काम फिल्म निर्माता राहुल मित्राने किया जिसका रिजल्ट भी उन्हें तत्काल मिल गया। दरअसल, एनएच—8 के रास्ते गुड़गांव जाने के दौरान राहुल मित्रा ने राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में आग लगी देखी तो उन्होंने तत्काल जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए ट्विटर पर एक वीडियो एवं संदेश पोस्ट किया और उसे स्थानीय अधिकारियों को टैग कर दिया। उन्होंने लिखा— ‘गुड़गांव के रास्ते में NH8 के बगल में आग लगी है! कृपया आग बुझाने के लिए कार्रवाई करें। आशा है कि कोई हताहत नहीं होगा और इसे take@dcptrafficggm @DC_Gurugram को टैग कर दिया।
गुरुग्राम के उपायुक्त ने राहुल मित्रा के ट्वीट पर तत्काल जवाब दिया, ‘हमें लिखने के लिए धन्यवाद। हम अपनी टीम के साथ आपकी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं और इसे नगर आयुक्त गुरुग्राम को चिह्नित कर रहे हैं।’ इसके तुरंत बाद, नगरपालिका आयुक्त (@MunCorpGurugram) की ओर से राहुल मित्रा को जवाब मिला, ‘आग बुझा दी गई है, @ rahulmittra13। हमारी टीम संबंधित क्षेत्र की निगरानी कर रही है, धन्यवाद!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here