मिस ट्रांसक्वीन 2020 बनने पर शीनी सोनी ने अपने अनुभव बताये,ट्रांजेण्डेर समाज का प्रतिनिधत्व करना एक सुखद अनुभव-शीनी सोनी

0
144

टेडएक्स द्वारा आयोजीत “थॉट लीडर्स एन्ड चेंज मास्टर्स” के प्लेटफॉर्म पर देश के  प्रतिष्ठित लोगो को एक मंच पर लाने के लिए एक संगोष्टी का आयोजन गत दिनों गुरुग्राम में किया गया जिसमें ऑनलाइन ओर ऑफ लाइन कई नेताओं, समाजसेवकों और जाने माने लोगो ने भाग लिया, प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, आरोका स्वामी वेलूमनी, प्रफुल्ल किशोर, मीरा इरडा, लिसेपरिया कांग्जम, दीपेंदर सिंह व अन्य कई हस्तिया उपस्थित रही इनकी अगवानी मिस  ट्रांसक्वीन 2020 इण्डिया  शीनी सोनी ने की।शीनी  सोनी , एक फैशन स्टाइलिस्ट, समाज सेवी, सफल वक्ता ने अपने  अनुभवों को साजा करते हुए बताया कि ट्रांजेण्डेर समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हुए काफी हर्ष हुआ, सोनी ने कहा कि स्वदेशी अपनाना हर नागरिक का कर्तव्य है,वह अभिनेता रणबीर कपूर, प्रियका चोपड़ा, हनी सिंह और प्रशिद्ध लोगो के परिधान  डिजाइन कर रही है, और स्वम “मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड “मिस इंडिया दिव्या से भी जुड़ी है, वही हाल ही में ” मिस इंडिया एलीट ” भी बनी है।सोनी ने कहा कि एलजीबीटी समुदाय को  समाज की मुख्य धारा  में लाने के लिए अभी और बहुत कुछ करना बाकी है। शीनी  सोनी ने बताया कि एक ऐसे मंच का प्रतिनिधित्व करना अलग अनुभव है राजनीति, समाजिक,वआर्थिक विकास में भी हमारा बहुत योगदान है।  टौक्सिक लाउंज के संथापक मूसा कुर्मा ने बताया कि हमे भी अच्छा अनुभव होता हैं जब  ऐसे समुदायों को प्रोत्साहन करने का मौका मिला उन्होंने बताया कि वास्तव में टेडएक्स एमडीआई गुरुग्राम की इस सफतला पार्टी के लिए हमारा सहयोग लिया गया, आगे भी हम ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे।कोशचंन एसोसिएट की सीईओ  रुही गांगुली, अशफाक अहमद ने शीनी के परिधान डिजाइन किए, मोसेस कुमार (सीईओ टौक्सिक लाउंज), आकाश अग्रवाल (ज्वैलरी डिजाइनर), रौचिक अग्रवाल (सेंसर बोर्ड सलाहकार), डॉ अरुण कत्याल, दिनेश अनेजा, नीलम सक्सेना ओर विवेक मिश्राआदि जानी मानी हस्तियों ने भी कामयाब पार्टी का हिस्सा बन कर सोनी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here