टीसीएल कनेक्ट 2021, दिल्ली: दिल्ली में विटामिन-सी पॉवर्ड एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एसी

0
152

दुनिया की टॉप-2 टीवी ब्रांड टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स अपने एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एयर कंडीशनर में एक नया फीचर लेकर आया है – विटामिन सी। ब्रांड ने एसी डीलर मीट का आयोजन किया है, जिसमें दिल्ली के सभी तकनीशियन और डीलर बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इसके अलावा, टीसीएल ने तिरुपति में 2,400 करोड़ रुपए की लागत से बने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के बारे में भी जानकारी दी। यहां 22-55 इंच स्क्रीन के 8 मिलियन टीवी और 3.5-8 इंच की 30 मिलियन मोबाइल स्क्रीन सालाना बनाने की क्षमता है। यह ब्रांड का मेक इन इंडिया पहल की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है। नए अपडेट पर टिप्पणी करते हुए एयर कंडीशन बिज़नेस के प्रमुख विजय मिकिलिनेनी ने कहा, “हमें कोविड-19 के बाद की दुनिया में सुरक्षित रहने का अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अपने सेफ्टी प्रोटोकॉल को अपडेट करना होगा। हमारे स्मार्ट एयर कंडीशनर का नवीनतम अपडेट इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आजकल लोग घरों पर अधिकतम समय बिताते हैं, ऐसे में विटामिन सी फिल्टर के साथ, हमारे एसी उपभोक्ताओं को सुरक्षा की एक और परत प्रदान करेंगे।” सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इसमें एक हाई-फ्रिक्वेंसी वाला कंप्रेसर है जो 30 सेकंड के भीतर तापमान को 27 से 18 डिग्री सेल्सियस तक गिराकर तेजी से आराम प्रदान करता है। यह एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर कंप्रेसर तकनीक भी प्रदान करता है जो 50% तक ऊर्जा की खपत को बचा सकता है। अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह उपकरकण गूगल असिस्टेंट, एलेक्जा और टीसीएल होम ऐप को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स को हैंड्स-फ्री कंट्रोल मिलता है और स्मार्ट होम अनुभव सुनिश्चित होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here