कारजेनिक्स ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया अपना मोबाइल ऐप और वेबसाईट

0
129

कार की मरम्मत, रखरखाव एवं सर्विसिंग के लिए वन-स्टॉप ऑनलाईन मार्केटप्लेस कारजेनिक्स ने 3 अप्रैल 2021 को नई दिल्ली के द्वारका स्थित विवान्ता बाय ताज में एक कार्यक्रम के दौरान अपने मोबाइल ऐप और वेबसाईट का लॉन्च किया।कारजेनिक्स ऑटोमोबाइल उद्योग में एक क्रान्तिकारी प्लेटफॉर्म है जो मल्टी ब्राण्ड आउटलेट्स की भूमिका निभाएगा तथा देश भर में सर्टिफाईड वर्कशॉप्स एवं सर्विस सेंटरों के साथ साझेदारी में सर्वश्रेष्ठ सेवाएं उपलब्ध कराएगा।कारजेनिक्स सभी तरह की सेवाएं पेश करता है और कार पिकअप से लेकर मरम्मत के बाद घर तक डिलीवरी को सुनिश्चित कर उपभोक्ता को सहज, आसान एवं निर्बाध सेवाएं उपलब्ध कराता इस अवसर पर कारजेनिक्स के संस्थापक मोहम्मद आसिफ़ ने कहा, ‘‘कार के लिए उसका रखरखाव बहुत महत्वपूर्ण होता है हम उपभोक्ताओं को सभी अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं ताकि उन्हें विभिन्न सेवाओं के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।’2020 में शुरू हुआ कारजेनिक्स ऑनलाईन पोर्टल www.cargenix.in के माध्यम से अपना संचालन करता है। 25 वर्कशॉप्स के साथ इसकी दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और पंजाब में सशक्त मौजूदगी है।कंपनी ने मार्च 2022 तक देश भर में 250 से अधिक वर्कशॉप्स खोलने की योजना बनाई है। कंपनी का मुख्यालय ऑस्ट्रेलिया में है और इसने मोटुल, कोरपोरेट वारंटीज़ ऑफ इंडिया एवं एक्सए इंडिया एमएनसी के साथ साझेदारी की है। रखरखाव सेवाओं के अलावा कारजेनिक्स इंश्योरेन्स कवर सेवाएं भी उपलब्ध कराता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here