उत्‍तर रेलवे ने दिल्‍ली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्‍टेशनों पर कोरोना जागरूकता अभियान की शुरूआत की

0
235

कोरोना महामारी अब एक वैश्‍विक समस्‍या बन चुकी है। अब आपसी सहयोग तथा मिलजुलकर, कोरोना रोकथाम के उपाय अपनाकर ही इससे पार पाया जा सकता है। श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक उत्‍तर रेलवे ने बताया कि रेलयात्रियों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्‍य से दिल्‍ली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्‍टेशनों जैसे कि नई दिल्‍ली, दिल्‍ली जं0, हजरत निजामुद्दीन तथा आनंद विहार टर्मिनल पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा रेलयात्रियों को उद्घोषणा द्वारा बारम्‍बार कोरोना रोकथाम के उपाय अर्थात् सदैव मास्‍क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, अनावश्‍यक रूप से वस्‍तुओं को न छूने तथा स्‍वच्‍छता बनाए रखने व हाथ धोने जैसे उपाय अपनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। रेल सुरक्षा बल कर्मी व्‍यक्‍तिगत रूप से यात्रियों से चर्चा कर उन्‍हें कोरोना रोकथाम उपाय अपनाने हेतु भी प्रेरित कर रहे हैं। स्‍टेशनों पर पोस्‍टर व बैनरों को प्रदर्शित कर रेलयात्रियों में जागरूकता लाने का कार्य भी किया जा रहा है। आइये, हम सब मिलजुलकर न केवल कोरोना के विरूद्ध जंग में सहभागी बनें अपितु सहयोग, सहानुभूति व करूणा के साथ इसपर विजय भी प्राप्‍त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here