रेलवे द्वारा नई दिल्‍ली से भागलपुर तथा आनंद विहार से सहरसा के लिए समर स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन

0
172

दिल्‍ली से भागलपुर तथा आनंद विहार से सहरसा के लिए समर स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्‍नानुसार करेगी:-
04476 नई दिल्‍ली-भागलपुर समर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस
04476 नई दिल्‍ली-भागलपुर समर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस दिनांक 21.04.2021 को नई दिल्‍ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 07.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कानपुर सैंट्रल, पं0 दीनदयाल उपाध्‍याय जं0, पटना, पटना साहिब, फतवा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदाह, क्‍यूल, कजरा, अभयपुर, धारहरा, जमालपुर, बरियारपुर तथा सुलतानगंज स्‍टेशनों पर ठहरेगी।
04474 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस
04474 आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा समर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस दिनांक 20.04.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अलीगढ़,इुंडला, इटावा, कानपुर सैंट्रल, ऐश्‍बाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गौंडा, बस्‍ती, ख्‍लीलाबाद, गोरखपुर, बेवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया तथा मानसी स्‍टेशनों पर ठहरेगी।
उत्तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति-2
रेलगाडि़यां रदृद
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि यात्रियों की कम संख्‍या के कारण निम्‍नलिखित रेलगाडि़यां दिनांक 20.4.2021 से अग्रिम सूचना तक रदृद रहेंगी :
04305/04306 बालामऊ-शाहजहांपुर-बालामऊ, 04633/04634 जालंधर सिटी-फिरोजपुर-जालंधर सिटी, 04635/04636 लुधियाना-फिरोजपुर-लुधियाना, 04201/04202 वाराणसी-प्रतापगढ़-वाराणसी तथा 04203/04204 फेजाबाद-लखनऊ-फैजाबाद सपेशल रेलगाडि़यां ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here