योग से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं का समाधान किया जा सकता है- डॉ आनंद कुमार

0
144
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योग शिविर का समापन करते हुए राष्ट्र निर्माण पार्टी के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए राष्ट्र निर्माण पार्टी के सैकड़ों एवं समयोग फाउंडेशन के सैकड़ों सदस्यों को संबोधित करते हुए योग को दैनंदिन जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की तथा बताया कि योग के माध्यम से जीवन की गंभीर व्यक्तिगत  एवं सामाजिक समस्याओं का समाधान बहुत अच्छे ढंग से किया जा सकता है। ध्यान रहे कि समयोग फाउंडेशन एवं राष्ट्र निर्माण पार्टी ने मिलकर ’11 दिवसीय योग शिविर’ का आयोजन सफलतापूर्वक किया। इस शिविर में प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी कर्मवीर जी द्वारा योग साधकों को अध्यात्म के मार्ग पर बढ़ने की प्रेरणा दी गई। साथ ही योग गुरु सुनील सिंह द्वारा मधुमेह को योग द्वारा कैसे नियंत्रित किया जा सकता है, के संबंध में विस्तार से बताया। डॉ बिश्वरूप राय चौधरी ने सही खानपान के द्वारा विभिन्न बीमारियों एवं कोरोना का कैसे उपचार किया जा सकता है यह बताया।
 राष्ट्र निर्माण पार्टी के उपाध्यक्ष  राकेश कुमार आर्य द्वारा योग के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया की योग वैदिक सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है तथा मानव समाज के लिए अत्यधिक उपयोगी है।
 इस अवसर पर साइंस डिवाइन फाउंडेशन के संस्थापक साक्षी  ने साधकों को ध्यान की गहराइयों से अवगत कराया एवं उन्होंने बताया व्यक्ति को भीतर से शांत एवं आनंदित रहना चाहिए, किंतु संसार में रहते हुए अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए सक्रिय रुप से कार्य करना चाहिए। इसके साथ-साथ लेडी हार्डिंगे कॉलेज की योग प्रशिक्षिका सोनिया आर्य, वैलनेस केयर योग, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के संस्थापक डॉ राजेश बतरा, एवरेस्ट योग इंस्टीट्यूट के संस्थापक योगाचार्य संजीव त्यागी, योगाचार्य संगीता त्यागी एवं योग निष्ठ डॉक्टर राजकुमार आर्य आदि ने भी सोशल मीडिया से जुड़े हजारों लोगों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन समयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष दानवीर विद्यालंकार द्वारा किया गया, उनके द्वारा सभी को आसन, प्राणायाम, ध्यान व अन्य सूक्ष्म क्रियाएं बहुत अच्छे ढंग से सिखाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here