बीना पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर लुटेरा लोगों की मदद करने की भावना का फायदा उठाकर उन्हें लूट लेता था

0
374

राह चलते किसी अनजान शख्स को लिफ्ट देना कुछ लोगों को अच्छा लगता होगा. किसी मदद करने से अच्छा और क्या ही होगा, लेकिन तब क्या करेंगे जब नेकी करने के चक्कर में लूट के शिकार हो जाएं. लूटने वाला कोई और न हो बल्कि वही शख्स हो जिसकी मदद के लिए आपने लिफ्ट दी हो.

मामला बीना से सामने आया है.पहले लिफ्ट के लिए तरह-तरह के बहाने बनाता, जब लिफ्ट मिल जाती तो किसी सुनसान इलाके में बाइक सवार को रोककर गाड़ी लेकर रफू-चक्कर हो जाता. ऐसा ही हुआ बीना के नानक वार्ड निवासी नेतराम कुशवाहा के साथ. दरअसल, नेतराम 18 मार्च 2021 को सागर से लौट रहे थे. तभी आरोपी सीताराम उर्फ सुधीर उर्फ निरंजन निवासी आगरा उत्तरप्रदेश ने लिफ्ट ली. इसके बाद मौका पाकर नेतराम की बाइक लेकर फरार हो गया. नेतराम ने इसकी शिकायत पुलिस में दी थी. 3 महीने बाद बीना पुलिस बाइक चोर को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. आरोपी के कब्जे से बाइक और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस  पूंछताछ में कई वारदातों का खुलासा हो सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here