ज़ी कॉमेडी फैक्टरी ने अपने प्रीमियर एपिसोड में मुंबई पुलिस के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

0
151

ज़ी टीवी लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, जहां बढ़िया कहानियां, मनमोहक किरदार और नए कीर्तिमान बनाने वाले ऐसे रियलिटी शोज़ दिखाए गए, जिनसे सभी दर्शक दिल से जुड़ गए। एक ओर, जहां भारत पर महामारी का खतरा अब भी मंडरा रहा है, वहीं ज़ी टीवी अपने आगामी रियलिटी शो, ज़ी कॉमेडी फैक्टरी के जरिए अपने दर्शकों को तनाव से दूर ले जाने का प्रयास कर रहा है। ज़ी टीवी, ऑप्टिमिस्टिक्स एंटरटेनमेंट केसहयोग से ज़ी कॉमेडी फैक्टरी प्रस्तुत कर रहा है। ये एक ऐसा शो है, जो हर भारतीय परिवार के लिए कुछ खुशनुमा पल लेकर आएगा, जहां भारत के टॉप कॉमेडियंस उन्हें हंसा-हंसाकरउनका हर गम छू कर देंगे।

जहां इस शो के 11 कॉमेडियंस – अली असगर, सुगंधा मिश्रा भोसले, संकेत भोसले, गौरव दुबे, बलराज, सिद्धार्थ सागर, दिव्यांश द्विवेदी, तेजस्वी प्रकाश, चित्रांश रावत, आदित्य नारायण और पुनीत जे. पाठक अपने अजीबोगरीब एक्ट्स परफॉर्म करेंगे, वहीं इस शो की लाफिंग बुद्धा फराह खान अपनी हाजिरजवाबी से उन्हें खूब गुदगुदाएंगी। इस दौरान सभी मेहनती पुलिसकर्मी बेहद खुशनुमा अंदाज में नजर आएंगे। इस शाम का एक भव्य समापन हुआ, जहां ऑफिसर्स हंसते-खिलखिलाते हुए अपने फेवरेट कॉमेडियंस का हौसला बढ़ाते नजर आए, उनके साथ सेल्फी लीऔर तरोताजा होकर घर लौटे।

इस पहल को लेकर फराह खान ने कहा, मुझे लगता है कि इस शो की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी कि हम अपने पहले एपिसोड में सबसे बड़े कोविड वॉरियर्स यानी हमारी मुंबई पुलिस को दिखाएं। इस पूरी महामारी के दौरान उन्होंने अपनी ड्यूटी से कोई ब्रेक लिए बिना हमारा पूरा ख्याल रखा। मैं अंदाजा नहीं लगा सकती कि इस दौरान वह किस तनाव से गुजरे हैं।  यह एपिसोड उनके काम के प्रति सम्मान जताने और उन्हें रिलैक्स होने का मौका देने का हमारा तरीका था। मैं निश्चित रूप से यह मानती हूं आज के समय में हंसी सबसे अच्छी दवा है और हमें अपने ऑफिसर्स के लिए मेजबानी करते हुए उन्हें एक यादगार शाम का अनुभव करानेकी खुशी है।इस शो का प्रीमियर 31 जुलाई को होने जा रहा है, जिसका प्रसारण हर शनिवार और रविवाररात 10 बजे ज़ी टीवी पर किया जाएगा।
तो आप भी हंसी के हंगामे के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ज़ी कॉमेडी फैक्टरी शुरू हो रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here