योगी की ‘लव-जिहाद’ के नाम पर खुली धमकी कन्याओं की इज्जत से खेलने वालों का ‘राम नाम सत्य’ हो जाएगा

0
183

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने  चेतावनी देते हुए कहा है कि, “चोरी-छिपे, अपनी पहचान छिपा कर, स्वरूप छिपा कर जो लोग बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी, अगर वे सुधरे नहीं तो ‘राम नाम सत्य है की यात्रा’ अब निकलने वाली है. सीएम योगी शनिवार को उत्तर प्रदेश (जौनपुर) की एक चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने अपने भाषण में ‘लव-जिहाद’ का ज़िक्र किया. वे बोले, “कोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार निर्णय ले रही है कि हम लव-जिहाद को सख़्ती से रोकने का कार्य करेंगे. एक प्रभावी क़ानून बनायेंगे.”सीएम योगी ने अधिकारियों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि हाल के कुछ दिनों में बदांयू, मेरठ, खीरी, कानपुर में लव जेहाद के मामलों ने तूल पकड़ लिया है. यहां पिछले दिनों लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने की बातें सामने आई हैं. बीते दिनों कानपुर के बर्रा-6 की युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धर्म परिवर्तन कर अपनी मर्जी से निकाह करने की बात कही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ”छद्म वेश में, चोरी छुपे, नाम छुपाकर, स्वरूप छुपाकर जो लोग बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं उनको पहले से मेरी चेतावनी, अगर वे सुधरे नहीं तो ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा अब निकलने वाली है. उन्होंने कहा, “हम लोग मिशन शक्ति के कार्यक्रम को इसीलिए चला रहे हैं. हम हर बेटी-बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगे. इसके बावजूद अगर किसी ने दुस्साहस किया तो ऑपरेशन शक्ति तैयार है. हम हर हाल में उनकी सुरक्षा करेंगे. अब न्यायालय के आदेश का भी सम्मान होगा और बहन-बेटियों का भी सम्मान होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here