अयोध्या की रामलीला के भूमि पूजन के लिए तैयारियों का जायज़ा लेते हुए अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष व लक्ष्मण क़िला के महंत मैथिली रमण शरण

0
185

अयोध्या की रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी) आज अयोध्या पहुँचे वहाँ जाकर उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन किए फिर अयोध्या के साधु संतो से आशीर्वाद लिया व लक्ष्मण क़िला के महंत मैथिली रमण शरण जी के साथ लक्ष्मण क़िला में भूमि पूजन के लिए तैयारियों का जायज़ा लिया ।
इस मौक़े पर अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया की रामलीला को भव्य बनाने की तैयारी हो चुकी है इस साल भी रामलीला का आयोजन लक्ष्मण क़िला में किया जायगा इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस बार भी भोजपुरी के 2 स्टार – रवि किशन (केवट), मनोज तिवारी (परशुराम) एक साथ अयोध्या की रामलीला के स्टेज पर दिखेंगे ।
वही अयोध्या कि रामलीला कमेटी के क्रिएटिव डायरेक्टर व जनरल सेक्रेटरी शुभम मलिक ने बताया कि यह अयोध्या की रामलीला का तीसरा संस्करण है।ल अयोध्या की रामलीला में विंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका निभा रहे है , राहुल भूछर भगवान श्री राम जी की भूमिका निभा रहे है , गजेंद्र चौहान राजा जनक की भूमिका में है दीक्षा रैना सीता की भूमिका में है ।अयोध्या की रामलीला का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी,माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी और अयोध्या की रामलीला के मुख्य संरक्षक श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (भाजपा सांसद)जी के सहयोग से आयोजन किया जाता है।हमारी कमेटी का एक ही उद्देश्य है की भगवान श्री राम की रामलीला को सभी राम भक्त घर पर बैठकर देख पाएं। अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है, 2020 में 16 करोड़, और 2021 में बाईस करोड़ से ज्यादा अयोध्या की रामलीला को देखा गया था व इसका प्रसारण दूरदर्शन,सेटेलाइट चैनल और सोशल मीडिया यूट्यूब पर होता है। इसके साथ उन्होंने बताया की गिरजा शंकर, भाग्यश्री,राकेश बेदी, रजा मुराद, गुर्फी पेंटल,और कई बॉलीवुड की महान हस्तियां अयोध्या की रामलीला में काम कर रही हैं।

अयोध्या कि रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक(बॉबी) ने बताया है कि अयोध्या कि रामलीला का अयोजन दिनांक 25 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक अयोध्या में हर वर्ष कि तरह इस बार भी रामलीला का आयोजन शाम 7 से रात 10 बजे तक दूरदर्शन पर होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here