आज गणेश चतुर्थी का तीसरा दिन जिसमें कई गन माने नेता आए ओर इस पावन अवसर पर गणेश चतुर्थी का

0
189

लाल बाग़ का राजा ट्रस्ट के फ़ाउंडर चेयरमैन श्री राकेश बिंदल जी ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की लाल बाग का राजा ट्रस्ट द्वारा आयोजित, दिल्ली क्षेत्र का सबसे बड़ा गणपति महोत्सव विगत वर्षो की भांति, पिछले दो वर्षों के अन्तराल के बाद पुनः नई उर्जा के साथ आयोजित किया जा रहा है l इस शुभ अवसर पर विशेष रूप से मुंबई के मूर्तिकारो द्वारा निर्मित श्री गणपति भगवान जी की मंगलमूर्ति अवलोकनार्थ होगी l ट्रस्ट के प्रधान श्री नरेश गोयल,जी ने बताया लाल बाग़ का राजा ट्रस्ट द्वारा आयोजित भव्य गणपति उत्सव का शुभारम्भ बड़ी धूम धाम से 31 अगस्त शाम 5.00 बजे से श्री भगवान गणेश जी की मंगल आरती से किया जाएगा ओर 9 सितम्बर को हवन सहित सम्पन्न होने पर मूर्ति विसर्जन होगा ! इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है, तथा पूजा पंडाल के साथ बड़े बड़े झूले ओर पुरानी दिल्ली के चाट खोमचा स्टॉल इत्यादि की व्यवस्था होगी l प्रतिदिन भंडारा, प्रसाद वितरण का भी प्रबंध है l इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रीगण, संसद सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी, अन्य धार्मिक राजनिति व सामाजिक क्षेत्र के ग़णमान्य व्यक्ति भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद हेतु उपस्थित रहेंगे l श्री अनिल गुप्ता, श्री पवन मित्तल और श्री शुभम गुप्ता ,राजेश गुप्ता की प्रेसवार्ता में उपस्थिति सराहनीय है l तथा सभी ट्रष्टी गण आयोजन की सफलता हेतु उत्साहित हैं इस मौके पर हिमांशु गुप्ता और सुभम गुप्ता मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here