अर्जुन सिंग बरन और कार्तिक डी निशांदर कि GSEAMS (जीएसईएएमएस) की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज नक्सलबाड़ी रिले के लिए पूरी तरह तैयार है,

0
146

GSEAMS (ग्लोबल स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ऐंड मीडिया सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड) के‌ पार्टनर अर्जुन सिंह बारण और कार्तिक डी निशानदार ने कंटेट निर्माण का तरीका ढूंढ निकाला और गोवा में अपने वेब शो नक्सलबाड़ी की शूटिंग पूरी की. जल्द रिलीज़ होने जा रही वेब सीरीज़ नक्सलबाड़ी इस बात की भी ग़वाह है कि कैसे मराठी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखनेवाले कलाकार और निर्माता हिंदी वेब सीरीज़ की दुनिया में एक बड़े ही भव्य अंदाज में अपनी‌ उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं. शो‌ के निर्माताओं ने हाल ही में इसका  टीज़र जारी किया था जिससे इस शो के दिलचस्प कंटेट की एक झलक दर्शकों के सामने पेश की गयी. यह शो आदिवासियों द्वारा अपने हक़ के लिए और ताक़तवर लोगों द्वारा अपनी ताक़त का ग़लत इस्तेमाल रोकने‌ के‌ लिए शुरू किये गये एक आंदोलन पर आधारित है. इस सीरीज़ के ज़रिए ग़रीबों को उनके हक़‌ से महरूम रखने से‌ लेकर राजनीतिज्ञों और उद्योगपतियों द्वारा अपने‌ फ़ायदे के लिए प्राकृतिक संसाधों के दुरुपयोग तक सबकुछ दिखाने की कोशिश की गयी है. इस शो के टीज़र से शो के कंटेट का अच्छी‌ तरह से अंदाज़ा हो जाता है जिसने लोगों के दिलों में इस सीरीज़ के प्रति उत्सुकता को काफ़ी बढ़ा दिया है.  नक्सलबाड़ी GSEAMS द्वारा निर्मित पहली हिंदी वेब सीरीज़ होगी जो जल्द ही Zee5 पर स्ट्रीम होने लगेगी. नक्सलबाड़ी के निर्देशन की बागडोर प्रतिष्ठित निर्देशक पार्था मित्रा ने‌ संभाली‌ है. इस सीरीज़ में राजीव खंडेलवाल मुख्य भूमिका में हैं तो वहीं टीना दत्ता, श्रीजिता डे, शक्ति आनंद, आमिर अली और सत्यदीप मिश्रा जैसे मंजे हुए कलाकार अहम किरदारों में नज़र आयेंगे. पार्था मित्रा भारतीय फ़िल्म, टीवी और डिजिटल जगत का एक जाना-पहचाना नाम हैं. उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं, कसम से और इतना करो ना मुझे प्यार जैसे बेहद लोकप्रिय सीरियल्स के निर्देशन का भी अनुभव हासिल है. वे बॉलीवुड फ़िल्म कोई आप सा और वेब सीरीज़ हम का भी निर्देशन कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here