दिवाली का तोहफा है ‘थैंक गॉड’, अजय नहीं सिद्धार्थ ने जीता दर्शकों का दिल

0
150

फिल्म: थैंक गॉड
प्रमुख स्टार कास्ट: अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह
निर्देशक: इंद्र कुमार
कहां देखें: थिएटर
रेटिंग : 3/5

फिल्म की कहानी एक लाइन में अयान कपूर (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की है, जिसकी मौत हो गई है और वो स्वर्ग में है। धरती पर उसका ऑपरेशन चल रहा है जबकि स्वर्ग में चित्रगुप्त (अजय देवगन), यमदूत के साथ मिलकर एक गेम खेल रहे हैं। इस गेम में अयान के सामने कुछ हालात आते हैं, जिनको पास करने पर उनके कर्मों की मटकी में ब्लैक और सफेद गेंद बढ़ती है। अगर काली गेंदों से मटका भर गया तो मौत, और सफेद से भरा तो जिंदगी। चित्रगुप्त करीब करीब उन सभी पैमानों पर आर्यन को मापते हैं, जिससे कोई भी अच्छा या बुरा इंसान बनता है। अयान की पत्नी के किरदार में रकुल प्रीत सिंह हैं। स्वर्ग से अयान को वापस जिंदगी मिलती है या फिर मौत, इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म में दर्शकों के लिए वो सभी एलिमेंट्स हैं, जो इसे एक फैमिली एंटरटेनर बनाती है। हालांकि इस बात से भी सभी वाकिफ है कि फिल्म को लेकर बीते कुछ वक्त से फिल्म को लेकर विवाद जारी है। दरअसल फिल्म में जिस अंदाज- लुक्स में चित्रगुप्त बने अजय देवगन को दिखाया है, उससे कुछ लोगों को आपत्ति है और कहा जा रहा है कि ये हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। वहीं फिल्म की रिलीज के बाद ये विवाद बढ़ सकता है क्योंकि फिल्म में कुछ सीन्स ऐसे है, जिससे शायद कुछ खास लोगों को आपत्ति हो। हालांकि आखिर में मैसेज ये भी मिलता है कि बात किसी खास धर्म या वर्ग की नहीं बल्कि इंसानियत की है। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म और कर्म नहीं होता है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऑन-ऑफ होते दिखते हैं। फिल्म के कुछ सीन्स में जहां सिद्धार्थ ने बेहतरीन एक्टिंग की है तो वहीं कुछ हिस्सों में वो काफी हल्के साबित होते हैं। साल 2022 की बेहतरीन और मस्ट वॉच फिल्मों में से एक फिल्म थैंक गॉड भी है। इस फिल्म को न सिर्फ आप देखें, बल्कि अपने परिवार और बच्चों के साथ जरूर देखें। फिल्म में चित्रगुप्त बने अजय देवगन जिंदगी का अहम सबक दे जाते हैं और समझाइश देते हैं कि हर पल और हर अच्छे काम की अहमियत होती है। आपके बुरे काम कोई देखे या न देखे लेकिन उसका लेखा जोखा हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here