यूनो मिंडा, सुमन निर्मल मिण्डा फाउंडेशन के द्वारा समापन समारोह व नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन

0
142

आज पूरे भारत में समर्थ ज्योति सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन के द्वारा लगभग 150000 लोगों को लाभ पहुंचाया गया है और इन कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का निरंतर प्रयास किया गया है | पूरे भारत में 16 समर्थ ज्योति सेंटर चलाए जा रहे हैं |

इसके माध्यम से सिलाई कटाई, ब्यूटी पार्लर व आईटी लिटरेसी कार्यक्रम चल रहे हैं | बच्चों के लिए  रिमेडियल क्लासेस जैसे प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं | सामाजिक इकाई के तहत संचालित किए जा रहे हैं कार्यक्रम में आज वार्षिक प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सिलाई कटाई, ब्यूटी पार्लर व आईटी लिटरेसी कार्यक्रम के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया I इस कार्यक्रम में 90 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया एवं विजन स्प्रिंगसंस्था के द्वारा बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया | इस शिविर के द्वारा लगभग 5000 बच्चों को निशुल्क नेत्र जांच कराई जाएगी और जरूरत के अनुसार चश्मे प्रदान किए जाएंगे |

 कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती सुमन निर्मल मिंडा, चेयर पर्सन, सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन, श्री राजीव कपूर, सीएचआरओ, यूनो मिंडा, श्री सचिदानंद पांडे, ग्रुप हेड पीआर, यूनो मिंडा, श्री राजन कुमार, डायरेक्टर, विजन स्प्रिंग, डॉ गरिमा दाधीच, एसोसिएट प्रोफेसर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉरपोरेट अफेयर्स, डॉ रविराज अत्रे, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉरपोरेट अफेयर्स, श्री विजयपाल यादव पूर्व सरपंच , नाहरपुर, हरियाणा एवं श्री गौरव कुमार, ग्रुप हेड सीएसआर, यूनो मिंडा की उपस्थिति में इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया I

इस कार्यक्रम में यूनो मिंडा एवं सुमन निर्मल मिण्डा फाउंडेशन से प्रवीन रावत, लक्ष्मीकांत, अभिनव प्रकाश, मदनलाल, सरकारी स्कूल के शिक्षक गण एवं अन्य उपस्थित रहे |

यूनो मिंडा ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) के लिए प्रोप्रायटरी ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस के एक अग्रणी टियर 1 सप्लायर के रूप में जाना जाता है जिसने ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग के इंटरनेशनल ग्रिड में अपनी अलग पहचान बनाई है। 1958 में बहुत कम स्टार्ट-अप पूंजी के साथ शुरू किया गया था और अब 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का समूह कारोबार कर रहा है।

सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन एक सामुदायिक, व्यक्तिगत और सामाजिक सेवा कंपनी है और इसका मुख्यालय मानेसर गुरुग्राम मैं है। इसकी स्थापना 2012 में हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here