राष्ट्र निर्माण पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने राष्ट्र निर्माण की एकता व अखंडता बनाए रखने की ली शपथ

0
152

अंग्रेजों के विरूद्ध चलाए गए आजादी के संघर्ष में क्रांति के अग्रदूत, लार्ड मैकाले द्वारा प्रारंभ की गई अंग्रेजी शिक्षा पद्धति के विरोध में गुरूकुल कांगड़ी की स्थापना कर भारतीय शिक्षा पद्धति का सूत्रपात करने वाले, स्थायी हिंदू-मुस्लिम एकता स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध, दलितों के साथ किए जा रहे भेदभाव समाप्त करने के लिए संघर्ष करने वाले, नारी शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम भारतीय शिक्षा केंद्र की स्थापना करने वाले प्रसिद्ध आर्य नेता, अमर बलिदानी, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के बलिदान दिवस पर आज लक्ष्मीनगर, विजय मार्केट, नई दिल्ली में राष्ट्र निर्माण पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं तथा लक्ष्मीनगर के हजारों निवासियों ने हाथ उठाकर राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए, भारतीय सांस्कृतिक जीवन मूल्यों को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए, राष्ट्र की सुरक्षा एवं स्वतंत्रता हेतु अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर बलिदानियों के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शपथ ली। यह शपथ राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आनंद कुमार, पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा दिलाई गई।

इस अवसर पर ठा. विक्रम सिंह, पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष ने स्वामी श्रद्धानंद जी द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें असली राष्ट्र नायक बताया तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए युवाओं का आह्वान किया। प्रसिद्ध वैदिक विद्वान डा. नरेंद्र वेदालंकर द्वारा बताया गया कि वे अकेले ऐसे महापुरूष थे जो मुस्लिम न होते हुए भी जामा मस्जिद तथा फतेहपुरी मस्जिद के उस स्थान से, जहां इमाम खड़े होकर भाषण देते हैं, हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश वेद मंत्रों के माध्यम से दिया था। श्रीमती अंजलि आर्या द्वारा सुमधुर गीतों से स्वामी श्रद्धानंद जी के चरणों में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। लक्ष्मीनगर में आयोजित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के बलिदान दिवस पर पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति से कार्यकर्त्ताओं में जोश का संचार देखते ही बनता था। इस कार्यक्रम का संचालन दानवीर विद्यालंकार (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) द्वारा बहुत अच्छे ढंग से किया गया। इस अवसर पर कुमार राजेश (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), मनोज कुमार गुलाटी (राष्ट्रीय महासचिव), राधाकांत शास्त्री (राष्ट्रीय सचिव), चंद्रमौली शर्मा (राष्ट्रीय सचिव, संगठन), वीरेंद्र सूर्यवंशी (दिल्ली प्रदेश, अध्यक्ष), डा. कमल गुप्ता (राष्ट्रीय सलाहकार), अरविंद शास्त्री (राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा निर्माण वाहिनी), यतीश कुमार शर्मा (महासचिव, दिल्ली प्रदेश) आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पूरा वातावरण अत्यंत उत्साहपूर्ण था तथा स्वामी श्रद्धानंद अमर रहे, भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों से गुंजायमान हो रहा था।

  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here