मदर्स डे के अवसर सभी महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए एक अनूठी पहल

0
71

महिलाओं के लिए मातृत्व सबसे पवित्र और भावपूर्ण भूमिकाओं में से एक है, जिसको पूरा करने का हक केवल एक महिला को मिलता है तथा इसके बाद की यात्रा और भी अविस्‍मरणीय है। इसी बात को ध्‍यान में रखकर फिलिप्स इंडिया ने आज #ComebackYourWay (कमबैकयोर्सवे) अभियान शुरू किया जो हर जगह माताओं के संघर्ष और जीत को दर्शाता है।

यह माताओं की अविश्वसनीय ताकत और जोश को दर्शाता है और मां की भूमिका निभाते हुए अपने सपनों को पूरा करने के लिए समाज को प्रोत्साहित करती है।पहल को मिली शानदार प्रतिक्रिया से प्रेरित होकर फिलिप्स एवेंट ने एक कदम आगे बढ़कर #AskAvent – सभी स्तनपान कराने वाली माताओं को जानकारी देने वाला केंद्र शुरू करने की घोषणा की है। यह प्‍लेटफार्म नई माताओं को उनके स्तनपान से जुडे प्रश्नों के जवाब प्राप्‍त करने, स्तनपान से संबंधित लेख और ब्लॉग पढ़ने के साथ-साथ स्तनपान विशेषज्ञों के साथ वन-ऑन-वन निजी परामर्श बुक करने में समर्थ बनाएगा। यह परामर्श सत्र और साथ ही #AskAvent पर संपूर्ण जानकारी सभी माताओं के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here