पहली बार देश व दुनिया के अरबपति सिखाएंगे उद्यमियों को बिज़नेस के गुण

0
48

Tagline: पढाई हमारी, डिग्री सरकार भारत में पहली बार अरबपति उद्यमियों द्वारा देश में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए कारोबार की रणनीतियां सिखाए जाने वाले विशेष डिप्लोमा का लौंच कार्यक्रम।

देश में उद्यमशीलता को बढावा देने और उन्हें विकास के पथ पर अग्रसर करने के उद्देश्य से बड़ा बिजनेस प्रा. लि. की ओर से बिलियन एयर्स ब्लू प्रिंट नामक डिप्लोमा की शुरुआत की जा रही है. इस डिप्लोमा में देश और दुनिया के सुप्रसिद्ध अरबपतियों और शीर्ष उद्योगपतियों द्वारा प्रतिभागियों को पढ़ाया जाएगा. इस कार्यक्रम के जरिए, प्रतिभागियों को सफल बिजनेस लीडर्स से व्यापार/कारोबार करने की बारीकियां सीखने का सुनहरा अवसर हासिल होगा।

भारत को विकास के पथ पर आगे ले जाने के उद्देश्य से देश की अग्रणी संस्था बड़ा बिजनेस प्रा . लि . ने जी एल ए यूनिवर्सिटी के साथ मिल कर अपने नए डिप्लोमा को लॉंच करने की घोषणा की है। यह डिप्लोमा कोर्स डॉ . विवेक बिंद्रा फाउंडर एंड सीईओ बड़ा बिजनेस के दूरगामी सपनों को साकार करने के अनुरुप लाया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में देश में उद्यमशीलता को एक नया आयाम मिले, और देश की अर्थव्यावस्था को दोगुनी रफ्तार दिलाई जा सके।
इस डिप्लोमा कोर्स की सबसे खास बात यह है कि इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों को उन 80 से ज़्यादा अरबपति लोगों से अपनी व्यापारिक समस्याओं के बारे में चर्चा करने का मौका मिलेगा, जिनके बारे में देश की अग्रणी यूनिवर्सिटी आई आई एम ही नहीं, बल्कि हार्वर्ड ऑक्सफोर्ड वॉटसन जैसी विदेशी यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाया जाता है।
इस खास कोर्स की अवधि एक साल होगी जो कि दो सेमेस्टर में पूर्ण होगा और इसके हर एक सेमेस्टर में व्यापारिक दृष्टकोण से महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले विषय जैसे- स्टार्टअप का आइडिया कहां से आए? आइडिया को जमीनी हकीकत में कैसे बदलें? स्टार्टअप को आगे कैसे बढ़ाएं? पर ध्यानाकर्षित किया गया है. इस डिप्लोमा कोर्स को आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उम्मीदवारों के लिए बेहद ही खास तरह से डिजाइन किया गया है।

इस डिप्लोमा के दौरान प्रतिभागियों को अल्फ्रेड ब्रश फोर्ड (फोर्ड मोटर कंपनी), आर एस सोढी,प्रेसिडेंट (इंडियन डेयरी एसोसिशन) राजेश मेहता (ऑनर एंड एक्जीक्यूटिव चेयरमैन – राजेश एक्सपोर्ट्स ), रितेश अग्रवाल (फाउंडर ओ यो) डॉक्टर ए वेलुमानी (फाउंडर थायरोकेयर), आचार्य बाल कृष्ण (एम डी पतंजलि), रिधम देसाई ( एम डी मोर्गन)(स्टेनली इंडिया एंड रमेश अग्रवाल चेयरमैन) जैसे 80 से ज़्यादा अरबपति एवं सफल उद्योगपतियों से सीखने का अवसर मिलेगा।

इस सुअवसर पर भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, भारत के संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बॉलीवुड अभिनेता से उद्यमी बने विवेक ओबेरॉय, जया किशोरी, एक श्रद्धेय आध्यात्मिक और मोटिवेशनल स्पीकर, नीरज अग्रवाल, जी एल ए विश्वविद्यालय के सीईई एंड ट्रेजरर आदि विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वतियों की खास मौजूदी ने कार्यक्रम में चार चांद लगाकर सुशोभित किया।

श्री नितिन गडकरी जी ने इस डिप्लोमा कोर्स के बारे में बोलते हुए कहा कि, “यह एक सुनहरा मौका है कि एम एस एम ई और उद्यमी आज के वक़्त के नए हुनर सीख कर अपने उद्यम को और खुद को आने वाली नयी चुनौतियों के लिए तैयार कर सकें। इस से हमारे भारत देश को अगली महाशक्ति बनने में मदद मिलेगी।”

अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “डॉ. विवेक बिंद्रा की यह पहल भारतीय उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है और यह हमारे देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा. यह कार्यक्रम हमारे देश में उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र को बदल देगा। ”

“20 साल पहले हम युवा थे लेकिन आज की युवा पीढ़ी को आधुनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होने की जरूरत है। डॉ. बिंद्रा का Billionaire’s ब्लू प्रिंट एक महायज्ञ है जो भारत के भविष्य के उद्यमियों को कौशल के लिए तैयार करेगा और इस कार्यक्रम में उनके साथ मेरे सहयोग को एक आहुति माना जाना चाहिए,” बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा.

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में अनावरण कर कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की गई. इस मौके पर बड़ा बिजनेस के संस्थापक डॉ विवेक बिंद्रा ने अपने सबोधन में बताया कि, “आज के दौर में हमें नौकरी वालों से ज्यादा, नौकरी देने वाले लोगों की आवश्यकता है. यदि हम भारत को वास्तव में विश्व पटल पर आर्थिक सुदृढ़ता के साथ स्थापित करने का सपना देख रहे हैं, तो इसके लिए हमें देश की युवाशक्ति को उद्यमिता की ओर अग्रसर कराना होगा.”

उन्होंने कहा “हमने इसी सपने को साकार करने के उद्देश्य से ‘Billionaire’s ब्लू प्रिंट लॉन्च किया है.जो इच्छुक उद्यमियों को आज के प्रतिस्पर्धी व्यापार परिदृश्य में फलने-फूलने के लिए आवश्यक उपकरण और मार्गदर्शन से लैस करेगा।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here