निवेशकों के लिए आसान क्रिप्टो कर अनुपालन को संभव बनाने के लिए जियोटस और टैक्सनोड्स ने की साझेदारी

0
69

भारतीय टॉप-रेटेड क्रिप्टो एसेट प्लेटफॉर्म जियोटस और अग्रणी कर समाधान प्रदाता टैक्सनोड्स ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (वीडीए) में ट्रेडिंग और निवेश करने वाले ग्राहकों को एक सुरक्षित और विश्वसनीय समाधान प्रदान करने के लिए साझेदारी की है।

दोनों ब्रांडों ने भारत में निवेशकों को क्रिप्टो कराधान से संबंधित पूरी जानकारी देने और इससे जुड़े नियमों की अनुपालना का एक सामान्य लक्ष्य सामने रखा है। इस कॉमन गोल के साथ शुरू होने वाली यह साझेदारी वीडीए के क्षेत्र में निवेशकों को सशक्त बनाने की उनकी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाती है।

जियोटस के ग्राहक प्लेटफ़ॉर्म पर किए गए सभी लेन-देन के लिए अपने कर दायित्वों की सही गणना करने के लिए टैक्सनोड्स प्लेटफ़ॉर्म तक आसानी से पहुँच सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, टैक्सनोड्स उन ग्राहकों के लिए व्यापक समर्थन की पेशकश करेगा, जिन्होंने जियोटस के फिक्स्ड रिवार्ड्स और स्टेकिंग जैसे विभिन्न उत्पादों का विकल्प चुना था।

जियोटस के सीईओ विक्रम सुब्बुराज ने कहा, ‘‘उद्योग में कर अनुपालन को मजबूत करने के हमारे मिशन पर टैक्सनोड्स के साथ साझेदारी करके जिओटस खुश है। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी हमारे मिलियन-स्ट्रॉन्ग ग्राहक आधार के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

टैक्सनोड्स के फाउंडर और सीईओ अविनाश शेखर ने कहा, ‘‘जियोटस के साथ हमारी साझेदारी क्रिप्टो के क्षेत्र में क्रांति लाने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हम जिओटस के सम्मानित ग्राहकों के लिए अपने अत्याधुनिक सॉल्यूशंस पेश करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here