आज से आम लोग देख सकेंगे दिल्‍ली ट्रेड फेयर, क्‍या है टिकट की कीमत? कहां मिलेगी?

0
34

दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से देश का सबसे बड़े व्यापार मेला शुरू हो चुका है. यह 27 नवंबर तक चलेगा. देश के राज्यों के अलावा 13 अन्य देश भी ट्रेड फेयर में हिस्सा ले रहे हैं. 42वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड में 18 नवंबर तक बिजनेस क्लास के लोगों के लिए एंट्री थी. 19 नवंबर से आम लोग भी मेले में आ सकते हैं|

ट्रेड फेयर में आप सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक घूम सकते हैं. मेले के लिए एडल्ट और बच्चों के लिए टिकट की कीमत अलग-अलग रखी गई है.|

वीकेंड/हॉलिडे (19, 25, 26, 27 नवंबर) को वयस्‍क के लिए ट्रेड फेयर की टिकट की कीमत 150 रुपये रखी गई है. वहीं, बच्चों के लिए 60 रुपये की टिकट होगी. वहीं 20 से 24 नवंबर तक आम दिनों के लिए एडल्ट के लिए 80 रुपये में तो बच्चों के लिए 40 रुपये की टिकट मिलेगी.|

कहां से मिलेगी टिकट?
दिल्‍ली ट्रेड फेयर का टिकट लेने के लिए आपको कहीं भी धक्‍के खाने की जरूरत नहीं है. ट्रेड फेयर के लिए टिकट दिल्ली मेट्रो के 55 स्‍टेशनों से खरीदी जा सकती है. सुबह 9 बसे शाम 4 बजे तक आप मेट्रो स्टेशन से टिकट हासिल कर सकते हैं. प्रगति मैदान और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर भीड़-भाड़ के कारण टिकट की बिक्री नहीं होगी. इसके अलावा आप इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गनाइजेशन की वेबसाइट https://indiatradefair.com/iitf/ से ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.|

इतनी-सी बात सीख गए बच्चे तो सब के सब होंगे करोड़पति

मेले में कैसे मिलेगी एंट्री?
मेले में जाने के लिए प्रगति मैदान के गेट संख्या 1, 4 और प्रगति मैदान मेट्रो के पास गेट संख्या 10 से जाने की सुविधा होगी. लेकिन, आम विजिटर के लिए गेट संख्या 1 से एंट्री नहीं होगी. भैरो मार्ग पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.

Tags: Business news in hindiDelhi news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here