Business

भारत का सबसे मीठा महोत्सव लौटा: मेघालय पाइनएप्पल फेस्टिवल 2025 के तीसरा संस्करण का नई दिल्ली में हुआ भव्य उद्घाटन

मेघालय पाइनएप्पल फेस्टिवल, 2025, अपने तीसरे संस्करण के साथ आज दिल्ली हाट, नई दिल्ली में एक बार फिर लौटा। यह पर्व न केवल मेघालय की कृषि सफलता का उत्सव है, बल्कि भारत के किसानों के उज्ज्वल भविष्य की झलक भी है। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया, जिनके साथ मेघालय के मुख्यमंत्री माननीय श्री कॉनराड के संगमा, तथा भारत सरकार और मेघालय सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा, “आज दिल्ली की हवाओं में मेघालय की महक महसूस की जा रही है। यहां की फिजाएं आज मेघालय के अनानास से सराबोर हैं। मुझे पहले से पता था कि मेघालय में बहुत अच्छा अनानास होता है, लेकिन जब आज मैंने खाया, तो खाता ही रह गया। ऐसा रस और ऐसी मिठास मैंने किसी अनानास में नहीं देखी। यह सिर्फ रस नहीं है, यह मेघालय की माटी की मिठास है- यह मेघालय का प्रेम है पूरे हिंदुस्तान के लिए।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री कॉनराड के संगमा ने मेघालय की कृषि क्षेत्र में उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया, “हमारा राज्य हर वर्ष लगभग 1.5 लाख मीट्रिक टन अनानास का उत्पादन करता है, जिसमें से अधिकांश नॉर्थ ईस्ट में ही बिकता है। पिछले कुछ वर्षों में हमने विभिन्न ब्लॉकों में प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित की हैं, ताकि केवल अनानास ही नहीं बल्कि हल्दी, काली मिर्च जैसे उत्पादों का अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता और पैकेजिंग मानकों के अनुसार मूल्य संवर्धन किया जा सके। हमारा लक्ष्य 55 ब्लॉकों में प्रमुख वैल्यू चेन के अनुसार ऐसी 40 यूनिट्स स्थापित करना है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “आज हमने जो एमओयू अमेजन, रिलायंस फ्रेश और ब्लू टोकाई जैसे निजी भागीदारों के साथ किए हैं, वे हमें लॉजिस्टिक्स सहयोग देंगे और हमारे उत्पादों को देशभर में पहुंचाएंगे। यह पहल केवल मेघालय तक सीमित नहीं है; हम नॉर्थ ईस्ट के सभी ताज़ा उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों तक पहुंचाना चाहते हैं।”
यह उत्सव कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मेघालय सरकार द्वारा FOCUS कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया है और यह अब प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, किसानों को सशक्त करने और पूर्वोत्तर भारत को कृषि-आर्थिक मानचित्र पर स्थान देने का एक प्रतिष्ठित मंच बन चुका है।
मेघालय पाइनएप्पल फेस्टिवल 2025 दिल्ली हाट, आईएनए में 1 अगस्त से 3 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8:45 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। प्रवेश निशुल्क है।

Related Articles

Back to top button