सोनी पिक्‍चर्स नेटवर्क्‍स के ‘द गो-बियोंड पॉडकास्‍ट’ में जिंदगी पर एक नजर

0
144

ब्रांड की कॉरपोरेट सोच को आगे लाते हुये, यह पॉडकास्‍ट अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े श्रोताओं के अनुभवों पर जुड़ी प्रेरणादायी कहानियाँ पेश करता है सोनी पिक्‍चर्स नेटवर्क्‍स इंडिया पहली ऐसी भारतीय ब्रॉडकास्‍ट कंपनी है जो ऑडियो स्‍ट्रीमिंग में कदम रख रही है। यह कंपनी ‘गो बियोंड पॉडकास्‍ट’ के साथ यह वेंचर लेकर आयी है।इस पॉडकास्‍ट को एसपीएन का 25वाँ साल पूरा होने के मौके पर लॉन्‍च किया गया है। अब तक इस पॉडकास्‍ट में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी 11 जानी-मानी हस्तियों को शामिल किया गया है। आगे आने वाले गेस्‍ट की सूची काफी रोचक और विविधता से भरी है। ये पॉडकास्‍ट कैप्‍सूल्‍स हंसी-ठिठोली, हाजिरजवाबी और प्रेरणा का एक समागम है

इस ‘गो बियोंड पॉडकास्‍ट’ को खेल, साहित्‍य, व्‍यवसाय, मनोरंजन, इतिहास और पाककला की दुनिया की जानी-मानी हस्तियों के शानदार सफर और कहानियों के साथ तैयार किया गया है। उनमें से तो कुछ हस्तियाँ इन पॉडकास्‍ट की शोभा बढ़ा भी चुकी हैं। उन जाने-माने गेस्‍ट में शामिल रहे हैं शेफ अमृता रायचंद, ऐक्‍टर व कॉमेडियन ऐश चैंडलर, पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी जेसन गिलेस्‍पी, पर्यावरणविद् बिट्टू सहगल, लेखक समित बसु और इतिहासकार विक्रम संपत। ‘द गो बियोंड पॉडकास्‍ट’ केवल एसपीएन के विविधताभरे कंटेंट के गुलदस्‍ते का एक फूल नहीं है, बल्कि यह कदम इस ब्रांड को इस सेगमेंट में अग्रणी बनाने का काम भी करता है। इसकी वजह है कि भारत में बड़ी ही तेजी से लोग डिजिटल ऑडियो स्‍ट्रीमिंग को चुन रहे हैं। पीडब्‍ल्‍यूसी रिपोर्ट के मुताबिक पॉडकास्‍ट बाजार में चीन और यूएस के बाद भारत तीसरे स्‍थान पर आता है। ऐसी उम्‍मीद है कि 2023 तक यह आँकड़ा लगभग 17.61 मिलियन तक पहुँच जायेगा

‘गो-बियोंड पॉडकास्‍ट’ के श्रोता पूरी दुनिया में हैं। पॉडकास्‍ट सुनने के लिये आप निम्नलिखित पर लॉग ऑन कर सकते हैं या इस पर सुन सकते हैं:
• एप्‍पल पॉडकास्‍ट: (https://apple.co/3lXKbZf)
• स्‍पूटीफाई : (http://bit.ly/GBPonSpotify)
• गूगल पॉडकास्‍ट्स : (http://bit.ly/GBPonGoogle)
• अमेज़न म्‍यूजिक : (https://amzn.to/3e4zliX)
• स्टिचर: (https://bit.ly/GBPStitcher)
• जियो सावन: (http://bit.ly/GBPJioSaavn)
• गाना: (https://bit.ly/GBPonGaana)
• आई हार्ट रेडियो: (https://bit.ly/GBPiHeart)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here