मित्रों टीवी के संस्थापकों ने लॉन्च किया वीडियो एडिटिंग ऐप ‘मोंटाजप्रो’ (MontagePro)

0
166

भारत के अग्रणी शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो ऐप में से एक, मित्रों टीवी के संस्थापकों ने एक एडवांस्ड वीडियो एडिटिंग ऐप्लिकेशन, ‘मोंटाजप्रो’ (MontagePro) लॉन्च किया है। यह वीडियो एडिटिंग ऐप्लिकेशन मुख्य रुप से कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है जो मुफ्त में सभी प्रीमियम वीडियो एडिटिंग सेवाएँ पेश करता है। इस ऐप में 300+ प्रीमियम इफेक्ट्स और फिल्टर्स शामिल किए है, और इसकी सहायता से क्रिएटर्स 60 FPS HD वीडियोज़ बिना किसी वाटरमार्क के एक्सपोर्ट कर सकते है। मोंटाजप्रो पूरे विश्व में गूगल प्ले पर उपलब्ध है और इसे 500,000 से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
मोंटाजप्रो एप को उभरते हुए कंटेंट क्रिएटर्स से लेकर एडवांस्ड क्रिएटर्स और इसी के साथ एडिटर्स सभी को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है| मुफ्त में उपलब्ध यह ऑल-इन-वन वीडियो एडिटिंग ऐप श्रेष्ठतम फीचर्स प्रदान करता है| जिसमें कि नए क्रिएटर्स के लिए आसान यूजर इक्स्पीरीअन्स (UX) और यूजर इंटरफेस (UI) है और इसी के साथ कुशल अनुभवी क्रिएटर्स के लिए एडवांस्ड फीचर्स और इफेक्ट्स भी शामिल हैं। इन्स्टॉल करने में आसान इस एप्लिकेशन में बहुत से अनोखे फीचर्स उपलब्ध है,

जैसे कि PiP (Picture-in-Picture) जिसके उसेर्स अपने एक विडियो क्लिप के एक सेक्शन में दूसरे वीडियो को एम्बीड (embed) कर सकते है| और इसी के साथ एक वीडियो के ओरिजिनल रिजॉल्यूशन में बिना किसी बदलाव के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड भी कर सकते हैं|
सिर्फ़इतना ही नहीं, उपयोगकर्ता मौजूदा इमेज फाइल में से आकार(शैप), कोण(ऐंगल), और अपारदर्शिता (ओपेसिटी) को नियंत्रित करते हुए अपने खुद के वाटरमार्क बना सकते हैं या फ़िर बिना किसी वाटरमार्क के वीडियो को एक्सपोर्ट या डाउनलोड भी कर सकते हैं। वीडियो को एक्सपोर्ट करते समय उपयोगकर्ता वांछित आस्पेक्ट रेशियो (Aspect Ratio) चुन सकते हैं। ऐप में मौजूदा म्यूज़िक लाइब्रेरी में वॉल्यूम कंट्रोल सेटिंग के साथ सभी प्रकार के मूड और मौकों के मुताबिक ट्रेंडिंग साउंड इफेक्ट दिए गए हैं। ऐप को इस तरह तैयार किया गया है, कि इससे क्रिएटर्स और एडिटर्स की ट्रिमिंग, फिल्टर्स, टेक्स्ट जोड़ना, धुंधला करना, डूडलिंग, स्पीड कंट्रोल, ब्यूटी कंट्रोल, स्टिकरस इत्यादि जैसी छोटी-से-छोटी ज़रुरतें आसानी से पूरी की जा सके। उच्च- गुणवत्ता और विशेष फीचर्स के साथ-साथ मोंटाजप्रो उसकी असेट लाइब्रेरी जैसे कि, फिल्टर्स, इफेक्ट्स, नई टेक्स्ट स्टाइल का विस्तार और मौजूदा म्यूजिक लाइब्रेरी को अपडेट भी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here