होंडा कार्स इंडिया ने कनेक्टेड कार के अनुभव को बनाया और भी बेहतर गूगल असिस्टेंट के साथ पेश की 5th जेनरेशन होंडा सिटी

0
129

भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज होंडा एक्शन ऑन गूगल को पेश करते हुए नेक्स्ट जेन होंडा कनेक्ट के एक आधुनिक वर्जन की घोषणा की है। यह फीचर 5th जेन होंडा सिटी में दी गई इंटीग्रेटेड कनेक्टेड तकनीक का विस्तार है। यह तकनीक पहले से ही एलेक्सा रिमोट फीचर्स के साथ उपलब्ध है। होंडा एक्शन ऑन गूगल की शुरुआत के साथ, 5th जेन सिटी अब ओके गूगल के साथ काम करती है। एचसीआईएल ने होंडा कनेक्ट प्लेटफॉर्म को 4 नए फीचर्स के साथ पहले से और भी बेहतर बनाया है। साथ ही सभी 36 फीचर्स ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा, सुविधा और मन की शांति प्रदान करते हैं।

श्री राजेश गोयल, एसवीपी और डायरेक्टर, सेल्स एंड मार्केटिंग, होंडा कार्स इंडिया ने इन नई खूबियों के बारे में बात करते हुए कहा, “ग्राहक तेजी से ऐसे प्रोडक्ट और सॉल्यूशंस की तलाश कर रहे हैं जो उनकी जिंदगी को आसान बनाते हैं और उनकी व्यस्त जीवन शैली से मेल खाते हैं। जहां हम अपनी सफल 5th जेनरेशन होंडा सिटी की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं, वहीं इस मौके पर हमें अपने होंडा कनेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ वॉयस आधारित गूगल असिस्टेंट इंटरफेस को पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह फीचर आपकी रोजाना की जीवन शैली के बीच आपको अपनी कार से कनेक्टेड रहने में मदद करेगा। ” होंडा एक्शन ऑन गूगल 10 वॉयस इनेबल्ड फीचर्स को पेश करेगा। इन फीचर्स का उपयोग गूगल असिस्टेंट इनेबल्ड डिवाइसेज जैसे गूगल नेस्ट स्पीकर्स, एंड्रॉइड फोन आदि के जरिए किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here