VIDA, पावर्ड बाय हीरो, ने आज से दिल्ली में VIDA V1 स्कूटर की कस्टमर डिलीवरी शुरू कर दी है।

0
152

VIDA V1 अब बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं

बिल्ट-टू-लास्ट VIDA V1, सुविधाजनक रिमूवेबल बैटरी और थ्री-वे चार्जिंग विकल्पों के साथ, दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है – VIDA V1 Plus की कीमत 128,000/- रुपये है। वहीं VIDA V1 प्रो के दाम 139,000/- रुपये हैं। इस कीमत में सभी कनेक्टेड फीचर्स, पोर्टेबल चार्जर और चार्जिंग सर्विस शामिल हैं।
(प्रभावी कीमत दिल्ली)

VIDA V1 कस्टम मोड (100 से अधिक कॉम्बिनेशन), क्रूज़ कंट्रोल, बूस्ट मोड, टू-वे थ्रॉटल, की-लेस एक्सेस और एक ओवर-द-एयर इनेबल्ड 7” TFT टच-स्क्रीन जैसे इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन फीचर्स से लैस है। VIDA V1 एक इंटेलिजेंट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो मॉड्यूलर, स्केलेबल और फ्लेक्सिबल है, यह इसे काम करते हुए सीखने और अनुकूलित करने में मदद करता है। VIDA V1 राइडर के साथ धीरे धीरे विकसित होता है।

तकनीक पर सबसे अधिक ध्यान देने की ब्रांड की सोच को और मजबूती प्रदान करते हुए, ये आधुनिक और रोमांचक एक्सपीरिएंस सेंटर ग्राहकों को एक बेहद खास अनुभव प्रदान करेंगे। यहां ग्राहक को ब्रांड को समझेंगे, उत्पाद का अनुभव करेंगे और VIDA के “चिंता मुक्त EV इकोसिस्टम” को गहराई से समझ सकेंगे।

डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव, हेड, इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट (ईएमबीयू) हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, “हमने तीनों शहरों में डिलीवरी शुरू करने के साथ अपनी योजना का पहला चरण पूरा कर लिया है। VIDA V1 के लिए ग्राहकों का रिस्पॉन्स बहुत हर उत्साहजनक रहा है। शानदार पर्फोर्मेंस से लेकर पोर्टेबल बैटरी से चार्ज करने की सुविधा तक, हमें VIDA V1 को लेकर शानदार रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ है। हमारा अगला लक्ष्य भारत और वैश्विक बाजारों में अपनी बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करना है। VIDA के “चिंता-मुक्त EV इकोसिस्टम” के साथ हम आगे भी लोगों को ईवी की दुनिया में हो रहे बदलाव की जानकारी देते रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here