जीतो नॉर्थ जोन एवम् गुडगाँव चैप्टर जीतो मैट्रीमोनी हम सफर एक खोज जैन परिचय सम्मेलन 30 जुलाई को आयोजित किया जाएगा ।

0
127

चैयरमेन बंजरग बोथरा ने बताया की रजिस्ट्रेशन करने वाले युवक व युवतियों के लिए जीतो मैट्रीमोनी के पास नो हजार बायोडाटा से भी मेच मैकिग की सुविधा उपलब्ध रहेगी । समाज की जरुरत के अनुसार विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन से उपयुक्त प्रत्याशी खोजने का अवसर मिलेगा ।

नोर्थ जोन कन्वेनर कमल जैन सेठीया ने बताया की यह परिचय सम्मेलन जैन समाज मे एक नया आयाम स्थापित करेगा । इस परिचय सम्मेलन मे विवाह योग्य युवक व युवतियों के लिए एक ही प्लेटफोर्म पर सभी मेच मैकिग के बायोडाटा उपलब्ध होगे ।

गुडगाँव चैप्टर के चैयरमेन अनिल जैन ने बताया की इस परिचय सम्मेलन मे 300 युवक व युवतियों का रजिस्ट्रेशन होगा मैट्रीमोनी कन्वेनर अंजली जैन ने बताया की हम सफर एक खोज प्रोग्राम मे 300 से ज्यादा युवक व युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा । इसमे जैन परिवारों के युवक व युवतियों को आपस में परिचय करवाकर जीवन के हम सफर मे जीवन साथी की खोज मे सार्थक प्रयास किया जाएगा

जीतो नोर्थ जोन के पद्धाधिकारी उपाध्यक्ष रमन जैन ,मुख्य सचिव मनिष जैन ,जीतो नोर्थ जोन लेडिज विग कन्वेनर सोनाली हेमन्त जैन ,को कन्वेनर पारुल सुराणा , नोर्थ जोन ज्वाइंट सेक्रट्री राजेश जैन , नोर्थ जोन ट्रेजरार शेलेश कुमार जैन ,नोर्थ जोन मेम्बर शिप कन्वेनर सजय जैन सभी सदस्य जैन परिचय सम्मेलन की तैयारी मे लगे हुए हैं।

गुडगाँव चैप्टर के मुख्य सचिव सजय जैन ने चर्चा करते हुए कहा की परिचय सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा । इसमे 300 युवक व युवतियों का रजिस्ट्रेशन ही किया जाएगा । गुडगाँव चैप्टर मैट्रीमोनी को – कन्वेनर अन्जु जैन ने बताया की इस परिचय सम्मेलन की तैयारियाँ जोर शोर से चल रही है। व जैन समाज मे उत्साह की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here