अंतरिक्ष ग्रीन सोसाइटी कौशाम्बी में घूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस 

0
135

गाज़ियाबाद स्थित अंतरिक्ष ग्रीन सोसाइटी में निवासियों ने स्वतंत्रता दिवस को पारम्परिक तरीके से मिलजुलकर मनाया।

कार्यक्रम का औपचारिक प्रारम्भ सोसाइटी के अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर सरस त्रिपाठी ने तिरंगा फहरा कर किया, जिसमें 300 से अधिक निवासियों ने हिस्सा लिया। इसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग इत्यादि शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मेजर त्रिपाठी ने कहा “आज हम लोग एक खुले वातावरण में जी रहे है, अपने विचार रख रहे है, अपनी पसंद की हर चीज अपने तरीके से कर रहे है तो उसके पीछे देश के लाखों लोगो और उनके परिवारों ने एक त्रासदी झेली है, अपना वलिदान दिया है।  हमें उनके इस अमूल्य योगदान को आज की युवा पीढ़ी और बच्चों को एक संस्कार के रूप में बताना चाहिए /देने चाहिए ताकि उनको इस स्वतंत्रता का आभास रहे, वो जीवन में कोई ऐसा काम न करे जो उनके सोसाइटी , परिवार या देश के विरुद्ध हो। स्वतंत्रता का सीधा मतलब जिम्मेदारी भी होता है। सोसाइटी की सचिव श्रीमती सुधा चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ” इस तरह से छोटे छोटे सामूहिक कार्यक्रम का सीधा उद्देश्य होता है कि सोसाइटी में रह रहे लोगों के बीच में मेलजोल बना रहे, आपसी सम्बन्ध प्रगाढ़ हो और सभी एक दूसरे के हित के बारे में सोचे।

सोसाइटी के छोटे छोटे बच्चो ने अपनी एकल (सोलो) और ग्रुप परफॉरमेंस से इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए चाहे वो गणेश वंदना हो या देश के अमर बलिदानी शहीदों को समर्पित नृत्य व गान। आज पूरा माहौल देशभक्ति में सरावोर था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here