दो दिवसीय” स्वर विज्ञान एक चमत्कार” कार्यक्रम आयोजित

0
120

आनंद प्रकाश जैन एंड फैमिली चैरिटबल ट्रस्ट दिल्ली द्वारा आज दिल्ली के छत्तरपुर स्तिथ अध्यात्म साधना केंद्र में पहली बार कमलेश आनंद प्रकाश जैन परिवार के तत्वावधान में स्वर विज्ञान एक चमत्कार का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर डॉक्टर राजेंद्र जैन( भू वैज्ञानिक वास्तुविद) एवम स्वर वैज्ञानिक ने स्वर विज्ञान कार्यशाला का शुभारंभ किया ।जिसमे 21 राज्यों एवम 3 देशों के 850 से भी अधिक लोग उपस्थित हुए।

डॉक्टर राजेंद्र जैन ने अपने एक वीडियो के माध्यम से बताया की स्वर विज्ञान यानी आपके सांसों का विज्ञान नाशिक छिद्र से निकली हुई वायु आपके प्रत्येक कदम का भविष्य बता सकती है।तथा वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्रीमती अर्चना जैन एवम श्री नवीन जैन है।यह कार्यक्रम स्व आनंद प्रकाश जैन की समृति में आयोजित किया गया ।उल्लेखनीय है कि स्व आनंद प्रकाश जैन को भामाशाह भी कहा जाता है क्योंकि वह गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा भी थे ।लोग आज भी उनके सामाजिक और धार्मिक कार्यों से प्रेरणा लेते है ।वहीं उनकी पत्नी स्व श्रीमती कमलेश जैन भी एक धार्मिक और सामाजिक कार्यकर्ता महिला थी । पति पत्नी समाज कल्याण के लिए जीवन भर कार्य करते रहे।उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनके बेटे श्री नवीन! जैन और श्रीमती अर्चना जैन ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है। अंत: डॉक्टर राजेंद्र जैन ने स्वर विद्या से 50 हजार से भी अधिक थायराइड रोगियों को निशुल्क सेवा देकर ठीक कर चुके है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here