लव कुश रामलीला लालकिला के मंच पर प्रभु श्री राम के राज्य अभिषेक के साथ लीला संपन्न हुई |

0
114

लव कुश रामलीला कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने आज भरत मिलाप की लीला मंचन के उपरांत कहा पिछले दस दिनों से हर दिन लीलास्थल पर हजारों राम भक्तो ने शांतिपूर्ण अपने परिवार के साथ देर रात तक लीला का अवलोकन करके लीला कमेटी का उत्साह बढ़ाया और हम सब को और अधिक भव्य लीला मंचन करने की प्रेरणा दी।
अर्जुन कुमार ने आगे बताया आज श्री राम जी राज्यभिषेक पर लीलास्थल पर राम भक्तो का उत्साह देखते ही बन रहा था, कमेटी की और से सभी को प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक नाटक पेश किया गया।
कमेटी के जेनरल सेक्रेट्री सुभाष गोयल ने बताया आज हनुमान भरत संवाद , श्री राम जी का सीता लक्ष्मण , हनुमान के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान और राजतिलक तक की लीला का मंचन किया । इस अवसर पर ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी जी द्वारा प्रभु श्री राम का राज तिलक किया |

लीला के उपरांत कमेटी की और से प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार और महामंत्री सुभाष गोयल, चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, लीला मंत्री प्रवीण सिंगल, सौरव गुप्ता ने लीला के सभी कलाकारों, लीला की व्यवस्था में लगे ढाई सौ से ज्यादा वालंटियर , सुरक्षाकर्मियों सहित यहां पिछले दस दिनों से लगे मीडियाकर्मियों, सीसीटीवी टीम के साथियों और लीला स्थल पर आवश्यक सुविधाओ की व्यवस्था में लगी टीम पुरातत्व विभाग, दिल्ली सरकार, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली पुलिस,ट्रैफिक पुलिस,दिल्ली नगर निगम, सेंट जॉन एम्बुलेंस, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, दिल्ली जल बोर्ड आदि विभागों के सभी साथियों का आभार प्रकट करने के बाद उन्हें लीला कमेटी की और से प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here