पीवीआर आईनॉक्स ने गुरूग्राम में नए 5-स्क्रीन के मल्टीप्लेक्स का किया विस्तार

0
110

भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम सिनेमा एक्ज़हीबिटर पीवीआर आईनॉक्स ने आज ईलान मरकेडो, सेक्टर 80, एनएच-8, गुरूग्राम, हरियाणा में नया 5 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स खोलने की घोषणा की। इस ओपनिंग के साथ पीवीआर आइनॉक्स ने हरियाणा में अपनी मौजूदगी को और सशक्त बना लिया है, जिसकी अब 22 प्रॉपर्टीज़ में 88 स्क्रीन्स हैं। यह 103 प्रॉपर्टीज़ में 463 स्क्रीन्स के साथ उत्तर भारत में अपने विस्तार को जारी रखे हुए है।

नया सिनेमा दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थित है, ऐसे में यह दिल्ली, जयपुर और मुख्य गुरूग्राम के लिए आसानी से सुलभ है। मल्टीप्लेक्स में 749 मेहमानों के बैठने की सुविधा है, सभी ऑडिटोरियम्स में आखरी रो में रिक्लाइनर्स दिए गए हैं जो दर्शकों को आरामदायक अनुभव प्रदान करेंगे। इसके अलावा नए सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ सिनेमा टेक्नोलॉजी है, 2के प्रोजेक्टर, रेज़र-शार्प विज़ुअल्स देते हैं, वहीं डोलबी 7.1 इमर्सिव ऑडियो साउण्ड का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं, इसी तरह नेक्स्ट-जैन 3 डी स्क्रीन डीपर 3 डी कंटेंट का अनुभव देते है।

श्री अजय बिजली, मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘दिल्ली से सटे एनसीआर के एक भाग गुरूग्राम में नई 5-स्क्रीन की प्रॉपर्टी खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।

‘न्यू गुरूग्राम के सेक्टर 80 में अपनी नई प्रॉपर्टी खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो अपनी कनेक्टिविटी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ दर्शकों को खूब लुभाएगी। गुरूग्राम आईटी, फाइनैंशियल एवं बैंकिंग सेक्टर के हब के रूप में तेज़ी से विकसित हो रहा है, ऐसे में हमारा नया सिनेमा विभिन्न राजमार्गों से आने वाले दर्शकों को भी लुभाएगा। सिनेमा भारतीयों के लिए मनोंरजन का सबसे पसंदीदा रूप रहा है और यह नई प्रॉपर्टी शहर के निवासियों एवं कॉर्पोरेट्स को फिल्म देखने का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी।’ श्री संजीव कुमार बिजली, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here