विश्‍व समुद्र गोल्‍डन ईगल्‍स की 7वीं वार्षिक गोल्‍फ चैम्पियनशिप का मानेसर में होगा आयोजन

0
88

भारत के सबसे प्रतीक्षित गोल्‍फ टूर्नामेंट्स में से एक, विश्‍व समुद्र गोल्‍डन ईगल्‍स चैम्पियनशिप्‍स का आयोजन दिल्‍ली एनसीआर मानेसर में होने जा रहा है। यह आयोजन 26 नवंबर, 2023 को क्‍लासिक गोल्‍फ क्‍लब एण्‍ड कंट्री, मानेसर में होगा। गोल्‍डन ईगल्‍स गोल्‍फ चैम्पियनशिप की शुरूआत 2015 में चिंता ससिधर के एक सपने से हुई थी, जो कि विश्‍व समुद्र ग्रुप के चेयरमैन हैं। यह आयोजन बड़ी तेजी से भारत के सबसे ज्‍यादा मांग वाले कॉर्पोरेट इवेंट में बदल गया। यह आयोजन गोल्‍फ, ग्‍लैमर और ग्‍लोरी का उत्‍सव पूरी भव्‍यता से मनाता है।। 7वें संस्‍करण में दुनियाभर के अग्रणी सेलीब्रिटीज़ भाग लेंगे। इनमें ब्रायन लारा, सानिया मिर्जा, अभिनेत्री प्राची तेहलान, नेहा त्रिपाठी, रिद्धिमा दिलावरी और कैमिला लेनार्थ शामिल हैं। भारत के भूतपूर्व क्रिकेट कप्‍तान और 1983 में विश्‍व कप जीतने वाली टीम के स्‍टार कपिल देव भी देश के टॉप अमेचर गोल्‍फर्स के साथ इस आयोजन में भाग लेंगे। 7वां संस्‍करण विभिन्‍न श्रेणियों में जीतने के लिये रखे रोमांचक इनामों के कारण खास है। इन इनामों में एक बीएमडब्‍ल्‍यू कार भी शामिल है। बीते वर्षों में इस आयोजन में कुछ सर्वश्रेष्‍ठ कॉर्पोरेट और प्रो गोल्‍फर्स ने भाग लिया है। इनमें ब्रायन लारा, शर्मिला निकोलेट, चित्रांगदा सिंह, तमन्‍ना भाटिया, आर माधवन, मंदिरा बेदी, त्‍वेसा मलिक, और रिद्धिमा दिलावरी जैसे सेलीब्रिटीज़ शामिल हैं। यह आयोजन ऐसे लोगों का सम्‍मान करता है, जिन्‍होंने देश का गौरव बढ़ाया है, जैसे कि 1983 की विजेता भारतीय टीम के कप्‍तान कपिल देव और कई ग्रैण्‍ड स्‍लैम जीतने वाले टेनिस आइकॉन लियेंडर पेस आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here