अक्षत व दिए वितरण पद यात्रा में उमडा जनसैलाब

0
80

यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा आज श्रीराम मंदिर आयोध्या से आए पूजित अक्षत व दिए जनमानस में वितरित किए गए। दिए व अक्षत वितरीत यात्रा पेंटाग्राम हॉस्पिटल मेन रोड खजूरी खास से प्रातः 10 बजे आरम्भ होकर ई ब्लॉक खजूरी खास, अग्रवाल स्वीट्स मेन रोड चंदू नगर, शेरपुर चौक, दयालपुर चौक, करावल नगर चौक, अंजनी रेस्टोरेंट मुखिया बाजार, सरदार पटेल स्कूल, गढ़पुरी चौक, महाशक्ति हनुमान मंदिर नाला रोड पांचाल विहार, हरिओम रेस्टोरेंट, गोला फैक्ट्री तथा विशाल मेगा मार्ट, शिव विहार पर यात्रा का समापन हुआ। पदयात्रा की अगुवाई यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जय भगवान गोयल जी कर रहे थे।
इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि आगामी 22 जनवरी 2024 अयोध्या में होने जा रहे प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोगां में अत्याधिक उत्साह व प्रसन्नता है कि उनके प्रभु श्रीराम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। हमारे देश के मा. प्रधानमंत्री व विश्व के सर्वमान्य नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी विधिवत रूप से राम लला की विध्यामान करेंगे उस समय देश व दुनिया के सभी सनातनी अपने-अपने घरों के आस-पास मंदिरों में इक्कट्ठे होकर अयोध्या से इन अक्षतों के साथ राम लला की पूजा करें, कीर्तन करें, भण्डारें करें व रात में सभी 5-5 दिए अपने घरों में जलाकर भव्य दिपमाला करें क्यांकि 22 जनवरी को राम लला 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद अपने निज धाम में पधार रहे हैं। उन्हांने कहा कि लोगां में पूजित अक्षतों को लेकर अपने-अपने मंदिरों व घरों में पूजा करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। पदयात्रा में स्थानीय लोगां ने प्रभु श्रीराम, लखन, जानकी व हनुमान जी के स्वरूपों का स्वागत बड़े जोर-शोर से किया व उनकी आरतियां भी उतारी, जगह-जगह फूलों की बरसा की, लड्डू बांटे, कई जगह पदयात्रा का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर सर्वश्री धर्मेन्द्र बेदी, ईश्वर चौधरी, अवध कुमार, सांवर तायल, विनोद गुप्ता, संजय गोयल, राजेश अरोड़ा, विकास ठाकुर, हरिश गोयल, डॉ. सुशील गर्ग, प्रेमचंद गुप्ता, काजल वर्मा, सरिता शर्मा, ज्योति बंसल, ओमवती, पप्पू बंसल,आलोक तिवारी, मालती, पूनम प्रजापति, शीतल सोना, प्रतिभा सिंह, अलका भदौरिया, जगबीर, प्रदीप कश्यप व आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here