नागरिकों की सुविधा के लिए एनडीएमसी संपत्ति- कर, बिजली, पानी के बिल और एस्टेट का बकाया जमा करने के लिये काउंटर 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे।

0
60

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के संपत्ति – कर, वाणिज्यिक, संपदा विभाग और कैश काउंटर निवासियों, करदाताओं, सेवा उपयोगकर्ताओं, बिजली और पानी के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 30 और 31 मार्च, 2024 को शनिवार और रविवार होने पर भी खुले रहेंगे*, जिससे एनडीएमसी क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ता बकाया संपत्ति कर, बिजली और पानी के बिल और सम्पदा बकाया के भुगतान करवा सके ।

एनडीएमसी कर, संपदा, वाणिज्यिक विभाग और कैश  शाखा वित्तीय वर्ष 2023-2024 के समापन के कारण 30 और 31 मार्च, 2024 (शनिवार और रविवार) को खुले रहेंगे संपत्ति कर और बिलों के संग्रह के लिए रात्रि 08 बजे तक और गोल मार्केट में शहीद भगत सिंह प्लेस (केवल 30.03.2024 को), संसदीय सौध के साथ-साथ संसद मार्ग पर पालिका केंद्र पर स्थित सभी कलेक्शन काउंटर भी शाम 6.00 बजे तक खुले रहेंगे।

इसके अलावा, एनडीएमसी क्षेत्र के निवासी ,करदाता , सेवा उपयोगकर्ता अपना भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here