पुलिस व एमसीडी के खिलाफ सदर के व्यापारियों में रोष

0
182

दिवाली के करीब आते ही सदर बाजार की मार्केट में पटरी वालों का काफी तादाद में कब्जा हो गया इसको लेकर व्यापारियों में काफी रोष है। इसको लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा जल्द ही पटरी वालों को नहीं हटाया गया तो फेडरेशन और सदर बाजार के व्यापारी सड़कों पर उतरेंगे। फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव कमल कुमार, राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मंगा, सुधीर जैन ने कहा बड़े दुख की बात है लगातार प्रशासन को पटरी के खिलाफ अवगत कराते रहे हैं मगर इसके साथ-साथ उपराज्यपाल, संसद, सदस्य एवं सभी अधिकारियों से मुलाकात कर भी लगातार पटरी माफिया के खिलाफ जानकारी देते रहे हैं मगर पटरी हटाने की बजाय और पटरी यहां पर काफी तादात में तीन-तीन चार-चार लाइन लग गई है जिससे व्यापारी खरीदारी करने आए ना तो दुकानों के अंदर जा सकता है ना ही वह बार किसी प्रकार की खरीदारी कर सकता है और भीड़ होने के कारण लोगों की जेब भी कट रही है और ट्रैफिक जाम तो कई कई घंटों तक लगा रहता है।
परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा जल्द ही पुलिस या एमसीडी ने कोई निर्णय नहीं लिया तो व्यापारी सड़कों पर उतरने पर मजबूर हो जाएंगे और व्यापारियों का बहुत ज्यादा दबाव है कि मार्केट बंद कराने के लिए इसके लेकर भी फेस्टा विचार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here