दिल्ली के व्यापार को हरियाणा शिफ्ट नहीं होने देंगे – सौरभ भारद्वाज

0
164

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा द्वारा लाला झब्बन लाल धर्मशाला तेलीवाड़ा सदर बाज़ार में सरकार व्यापारियों के द्वार कार्यकर्म का आयोजन किया जिसमें खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री दिल्ली सरकार इमरान हुसैन, वाइस चेयरमैन दिल्ली जल बोर्ड श्री सौरभ भारद्वाज, विधायक सदर बाज़ार सोमदत्त, नवनिर्वाचित सदर बाज़ार पार्षद उषा शर्मा, एवं पार्षद कुरैश नगर शमीम बानो, मुशरफीन कुरैशी, पूर्व एल्डरमैन धर्मेंद्र महावर दिल्ली जल बोर्ड पीडब्ल्यूडी एमसीडी के अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की व्यापारियों ने बड़ी गर्मजोशी का स्वागत किया इस सभा व्यापारियों के पदाधिकारी एवं अभिनव संस्थाओं के अध्यक्ष व मंत्रियों व व्यापारी उपस्थित थे। जिन्होंने अपनी समस्याओं से रूबरू कराया फेस्टा चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश कुमार यादव और राजेंद्र शर्मा ने बताया सदर बाजार में समस्याओं का जंजाल है जिससे व्यापारी बड़ा हताश होता जा रहा है चाहे वह बिजली की तारें, जलभराव की समस्या इसको लेकर आए दिन काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है और व्यापारियों का लाखों रुपए का माल जो खराब हो जाता है और अधिकारी व्यापारियों की समस्या हल करने के लिए नहीं आते।साथ ही उन्होंने बताया एमसीडी द्वारा कन्वर्जन चार्जेस को लेकर व्यापारियों को डराया धमकाया जाता है।
इमरान हुसैन ने कहा सदर बाजार के विकास के लिए कभी भी फंड की कमी नहीं आने देंगे मगर समय समय पर व्यापारी हमें सारी समस्याओं से अवगत कराते रहें। उन्होंने कहा कि सदर बाजार एक मॉडल मार्केट बनेगा और विदेशों से आने वाले देश के अन्य क्षेत्रों से आने वाले व्यापारी और जनता सदर बाजार का उदाहरण देंगे
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ लोगों व्यापार को हरियाणा में शिफ्ट करने की बात कही हम आपको कहीं नहीं जाने देंगे अगले साल से पानी भराव नहीं होगा उन्होंने कहा हमारी रेलवे से बात चल रही है और अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार फंड लगाने में पीछे नहीं हटेगी यह जलभराव की समस्या सदर बाजार से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी
दोनों पार्षद उषा शर्मा और शमीम बानो ने कहा कि विधायक भी हमारे हैं और हम भी आप पार्टी के हैं अब कोई भी कार्य नहीं रुकेगा व्यापारी निश्चिंत रहें और हम उनको बुला कर या आप के यहां आकर कराकर मीटिंग कर सभी समस्याओं का अवलोकन कर तुरंत ठीक कर देंगे आपको कन्वर्जन चार्ज नहीं देना सदर बाजार मुगल कालीन मार्केट ऐसा उन्होंने हमें आश्वासन दिया वहीं दुकान कन्वर्जन चार्जेस के मुद्दे पर कोई दुकान सील नहीं होने देगी विभाग और मॉनिटरिंग कमेटी भी मुद्दा उठा कर रास्ता निकाल देंगे । सदर बाजार की 21वि सदी युवा का बाजार डिजिटल मॉडल मार्केट बनाने का कार्य करेंगे।
महामंत्री सुधीर जैन, राजेंद्र शर्मा ने कमल कुमार, सतपाल सिंह आनंद, वाइस चेयरमैन राजकुमार सपरा, राजकुमार सचदेवा, कन्हैया लाल, ज्ञानी जी, योगेंद्र चौधरी, रोशन आनंद,भारत भूषण गोगिया, पवन खंडेलवाल, कुणाल डोगरा, आमिर खान और अन्य व्यापारिक सदस्यों ने कन्वर्जन चार्जेस का मुद्दा उठाया जलभराव का मुद्दा उठाया साथ ही गलियों में फैले हुए तारों के जंजाल के बारे में बताया सदर बाजार के लिए डेवलपमेंट का मुद्दा उठाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here