राम लहर में हुआ मन मगन, प्रफुल्लित हुए लोग जब घर आये श्रीराम…

0
82

22 जनवरी का दिन देश के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय था। अयोध्या ही नहीं, पूरे देश में प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्सव का माहौल देखने को मिला। पूरे जनपद के साथ-साथ शास्त्री नगर के डी ब्लाक के लोग पूरी तरह राममय दिखायी दिये। डी 59 से लेकर डी 74 के बीच कॉलोनी के लोगों ने पूरे उत्साह व उल्लास के साथ रामोत्सव मनाया। बीच सड़क में विशेष रूप से तैयार भगवान राम का धनुषबाण और जगमगाती जय श्री राम नेमप्लेट लहरायी गई थी और श्रीराम के झंडे भी लगाये गये। इसके अतिरिक्त फूलों से सुसज्जित एक मंच तैयार किया गया एवं दीपों व फूलों से आस-पास साज-सजावट ने सभी का मन-मोह लिया। रामलहर में डूबे निवासी बोन-फायर जलाकर बैठे एवं राम धुनों व भजनों पर बच्चों एवम् बड़ों के नृत्य का लुत्फ उठाया।

इस दौरान पग-पग पर अयोध्या-सा उल्लास नजर आ रहा था और रामभक्तों का उत्साह कण-कण में श्रीराम के प्रतिबिंब की अनुभूति करा रहा था। एक तरफ अयोध्या में हमारे आराध्य श्रीराम के बालस्वरूप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, वहीं यहां इन दो बच्चों को उनके अवतार में देखकर हर कोई भाव विभोर था। लोगों के मन व मुख सभी में राम और केवल राम नाम ही था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here