जीतेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया TVF को मानते हैं बॉलीवुड से बेहतर, राज शमानी के पॉडकास्ट पर बताई वजह

0
76

TVF (द वायरल फीवर) सच में एक ऐसा कंटेंट क्रिएटर है जो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेंट डिलीवर कर चुका है, इतना ही नहीं इसके सभी कंटेंट जनता से जुड़े भी महसूस कराते हैं। ये इस जनरेशन के कंटेंट क्रिएटर हैं, जो यूथ के टेस्ट को सबसे अच्छे से समझते हैं और ये बिलकुल उनकी टीम की वजह से है।

हाल ही में, एक पॉडकास्ट में यूट्यूबर, राज शमानी के साथ, एक्टर जितेंद्र कुमार जो जीतू भैया के नाम से भी जाने जाते हैं, ने TVF बॉलीवुड से बेहतर क्यों है, इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, “जब (TVF) शुरू हुआ, एंटरटेनमेंट लैंडस्केप में कमी थीं। बहुत सारे कंटेंट निचले लेवल पर चल रहे थे, बस कुछ खास के अलावा।

TVF अपने शो के साथ IMDb की टॉप 250 टीवी शो की ग्लोबल लिस्ट में सबसे आगे हैं। लिस्ट में उनके 7 शो हैं जो देश के किसी भी दूसरे कंटेंट प्रोड्यूसर से कहीं ज़्यादा हैं। इसके साथ ही, ‘द ग्रेट इंडियन कोड’ के अलावा, TVF के पास 2024 में रिलीज़ होने के लिए एक दिलचस्प शो हैं। रोमांचक बात यह है कि दर्शकों को सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले शो पंचायत, कोटा फ़ैक्टरी और गुल्लक के अगले सीज़न भी देखने को मिलने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here