हीरो द्वारा संचालित वीडा ने खोला अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर
वीडा वी1 के साथ ग्राहकों को टेस्ट राइड की सुविधा

0
153

दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प के उभरते मोबिलिटी ब्रांड, हीरो द्वारा संचालित वीडा ने आज अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला।
यह इनोवेटिव तथा रोमांचक एक्सपीरियंस सेंटर ब्रांड के टेक-फर्स्ट दृष्टिकोण के अनुरूप बनाया गया है जहां पर ग्राहकों को बेहतरीन एवं इमर्सिव अनुभव प्राप्त होगा
पहला एक्सपीरियंस सेंटर बेंगलुरू में प्रमुख विट्टल माल्या रोड पर स्थित है, जहां पर जाकर ग्राहक ब्रांड के उत्पादों से रूबरू हो सकेंगे और साथ ही वीडा के ‘वरी फ्री ईवी इकोसिस्टम’ का पूरा अनुभव ले सकेंगे। इस एक्सपीरियंस सेंटर का इस्तेमाल केवल ब्रांड के डेवलपमेंट तथा उत्पाद के लिए ही नहीं होगा बल्कि यहां पर वीडा कम्युनिटी कई तरह के इवेंट का आयोजन करेगी जिसमें ब्रांड-मीट तथा कोहोर्ट एक्टिविटी भी शामिल होंगी।
वीडा दिसंबर 2022 के दूसरे सप्ताह से वीडा वी1 की डिलीवरी ग्राहकों को करेगा और इसके लिए पहले जयपुर और फिर दिल्ली में एक्सपीरियंस सेंटर खोला जाएगा।
सुविधाजनक रिमूवेबल बैटरी और थ्री-वे चार्जिंग विकल्पों के साथ इस स्कूटर को कई तरह से कस्टमाइज किया जा सकता है। वीडा वी1 को लंबे समय तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है और यह दो वेरिएंट पर उपलब्ध है – वीडा वी1 प्लस 145,000/- रुपये में और वीडा वी1 प्रो 159,000/- रुपये में, इस कीमत में सभी कनेक्टेड सुविधाएं तथा चार्जिंग सर्विस शामिल है (एक्स-शोरूम कीमत)।
वीडा वी1 अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रदान करता है (3.2 सेकंड में 0-40 की स्पीड), यह 163 तक किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी / घंटा है।
डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव, हेड- इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट (ईएमबीयू), हीरो मोटोकॉर्प ने कहा “ईवी की कैटेगरी को और भी उन्नत बनाने हेतु तथा इसे बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने के दृष्टिकोण के साथ हम पहला वीडा एक्सपीरियंस सेंटर खोलने पर बेहद उत्साहित हैं। इस एक्सपीरियंस सेंटर के जरिए ग्राहकों को सबसे उत्तम सुविधाएं प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़ सकें। यह एक्सपीरियंस सेंटर इस कम्युनिटी को ‘वरी फ्री ईवी इकोसिस्टम’ के बारे में एक नई अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here