नवरंग कांग्रेस पार्टी की प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

0
58

नवरंग कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख जलील ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमारा विकास रेगिस्तान में विलीन होने जैसा है,जीवन जो आजादी के 76 साल बीत चुके है हर पांच साल में किसी के आने और कुछ करने के इंतजार में रहता है लेकिन बार बार निराशा होती है।देश में जनता के विकास के प्रति नेताओ, पार्टियों और सरकार की मानसिकता और नीतियों को बदलने की जरूरत है , हमे समाधान या गारंटी देने वाले नेताओ और पार्टियों से सवाल करना है की क्या हम उनसे सवाल कर रहे है ? यदि हमारे जीवन को बदलना है तो हमे संघर्षों के लिए तैयार रहना होगा , लड़ना सीखे बिना कोई भी जाति विकसित नहीं हुई है ।
मेरे पिता यासीन और मेरी मां मालिन बी को विकास और अधिकारों में समान हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से लड़ना चाहिए । इसलिए समाज को जागरूक करने की जरूरत है , आइए और नवरंग कांग्रेस पार्टी के विधायक और सांसद के रूप में रात के अंधेरे को दूर करने के लिए लड़े जिसने हमारे विकास में बाधा उत्तपन्न की है , आइए देश के विकास में मदद करे । नवरंग कांग्रेस पार्टी आपके साथ है
नवरंग कांग्रेस पार्टी बासी शक्ति के बिना जातियों को एक जुट करने में मदद करती है । हम भारत में होने वाले 543 वे सांसद चुनाव में नवरंग कांग्रेस पार्टी से सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं , यदि नवरंग कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो हम निम्नलिखित गारंटी देंगे
पचास वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए 7500/- विकल्ंग और हम विधवाओं को पेंशन।
एसटी, एससी, ओबीसी और अल्प संख्यकों विशेष कर मुसलमानों के लिए शिक्षा और रोजगार क्षेत्रों में शेख पठान,मुगल,सईद को 12% आरक्षण ।
हम मुसलमानों के लिए राजनीति क्षेत्र में सभी सरपंच, एमपीटीसी,एजडीपीटीसी, एमएलए, एमपी के लिए 12% आरक्षण प्रदान करेंगे
शैक्षिक सुविधाओं के लिए प्रत्येक छात्र की ओर से प्रति माह, गरीब परिवार के पूर्ण चिकित्सा निशुल्क महिलाओं के लिए बस और रेलवे यात्रा निशुल्क, हर घर को निशुल बिजली, हिंदुस्तान में किसी भी चुनाव में सांसद और विधायक के पद से लड़ने वाले को हम ए — फॉर्म और बी — उपलब्ध कराएंगे एससी/एसटी/बी.सी/मुस्लिम/ओबीसी/ को प्राथमिकता दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here